श्रुत पंचमी पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजितजिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता में विजेताओं को किया पुरस्कृत

0

जयपुर/श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति बामा संभाग केसर चौराहा जयपुर के द्वारा श्रुत पंचमी पर्व पर वामा संभाग की अध्यक्ष मोना झांझरी की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया।जिसमें 10 जून को विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई 8 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए जिनागम पर निबंध प्रतियोगिता, 18 वर्ष से ऊपर सभी के लिए जिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता एवं श्रुत स्कंध यंत्र चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें न केवल जयपुर बल्कि बाहर से भी काफी प्रतियोगीयो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


मोना झांझरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दिवित जैन कोटा निवासी, एवं द्वितीय रियांश जैन जयपुर ने प्राप्त किया। जिनवाणी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिद्धि सेठी (जयपुर) एवं द्वितीय स्थान दिल्ली निवासी प्रतिभा सोगानी ने प्राप्त किया।
श्रुति स्कंध यंत्र में प्रथम स्थान काजल जैन(जयपुर ) तथा द्वितीय स्थान मोहित जैन (जयपुर )ने प्राप्त किया सभी को पारितोषक प्रदान किया गया।


द्वितीय दिवस 11 जून को मां जिनवाणी पूजन एवं श्रुत पंचमी विधान केसरिया पारसनाथ मंदिर जयनगर में आयोजित किया गया इस अवसर पर मंत्री शिवानी बाकलीवाल, उपाध्यक्ष उषा बड़जात्या , कविता कासलीवाल, रंजना पाटनी, सीमा जैन, चंदा जैन, पूनम सेठी,महिला प्रकोष्ठ मंन्त्री मनीषा जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.