दशलक्षण महापर्व का छठा दिन -काय छहों प्रतिपाल……जैन बन्धुओं ने मनाई सुगन्ध दशमी – चन्दन की धूप से महके जिनालय

0

कोटखावदा- 13 सितम्बर – दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के चल रहे दशलक्षण महापर्व में शुक्रवार,13 सितम्बर को छठे दिन वीतराग धर्म का उत्तम संयम लक्षण भक्ति भाव से मनाया गया। एवं सुगंध दशमी पर्व मनाया गया।सायकांल श्रद्धालुओं ने अष्ट कर्मो की निर्जरा के लिए धूपाणो में अग्नि पर धूप खेई।
इस मौके पर कस्बें सहित आसपास के दिगम्बर जैन मंदिर चन्दन की धूप से महक उठे। भगवान के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठे।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं द्वारा सुगंध दशमी के व्रत, उपवास किये गये। कई महिलाओं द्वारा सुगंध दशमी व्रत के दस व्रत, उपवास पूर्ण होने पर मण्डल पर व्रत कथा पूजा करवाने के साथ उद्यापन किया गया।
प्रचार- प्रसार मंत्री अमन जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व
दिगम्बर
जैन मंदिरों में प्रातः श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा के बाद दशलक्षण धर्म में उत्तम संयम लक्षण
की विधान मंडल पर अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई।
कोटखावदा के बडा बास स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में सायंकाल महाआरती, णमोकार महामंत्र के जाप, भगवान आदिनाथ का चालीसा, भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रिंकू वैद एवं नीलम अजमेरा ने नृत्य के साथ मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात रियांशी जैन के निर्देशन में बालक बालिकाओं ने सती चन्दन बाला नाटक का मंचन किया।
रितेश वैद एवं अमन जैन के मुताबिक
गढ का बास के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,बडा बास स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापू गांव,रुपाहेडीकलां, काशीपुरा,दणाऊकला, निमोडिया,महादेवपुरा आदि के दिगम्बर जैन मन्दिरों में दशलक्षण महापर्व मनाया गया


अमन जैन कोटखावदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.