जयपुर/दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप पिंक पर्ल का पिंजरापोल गोशाला मे गायों को चारा, गुड एवं पक्षियों को चुगा खिलाने का कार्यक्रम सानंद हुआ संपन्न
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष मुकेश पाटनी , सचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष पवन सेठी , उपाध्यक्ष विमल सौगानी,प्रकाश लुहाडिया, अरविन्द बिलाला,अमित गोधा नितेश काला, राजेश सौगानी, पवन अजमेरा,कुलदीप जैन, पंकज जैन, नरेश जैन ,सुरेंद्र सौगानी अनुपमा बिलाला,अंजू सौगानी रूचि सेठी,सुनीता जैन, आदि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम संयोजक मनीष सौगानी, मनीष पाटनी, पवन सेठी एवं अंकित दोषी रहे।
इस अवसर पर सेवक फाउंडेशन की और से गायों के लिए पानी पिने के लिए टंकीया भी उपलब्ध करवाई जाएगी जो की पिंक पर्ल ग्रुप की और से अलग स्थल पर लगायी जाएगी l