जयपुर। दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग द्वारा उमरावमल संघी की अध्यक्षता में आज से योग दिवस का शुभारम्भ पार्श्वनाथ पार्क, गणेश मार्गबापू नगर में हुआ। भगवान पार्श्वनाथ के चित्र के समक्ष योग प्रशिक्षक लक्ष्मीचन्द जैन, उमरावमल संघी, रमेश बोहरा, राजकुमार सेठी, मनोज झांझरी, संजय पाटनी ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष उमरावमल संघी ने कहाँ कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और अध्यात्मिक विकास में सहायक है योग।
योग हमारे संस्कृति का अहम हिस्सा है। शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करने के लिए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। यह केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई फायदे पहुंचाता है। यह तनाव और चिंता को भी दूर करने में मदद करता है।
दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मोदी ने बताया कि बापू नगर में आगामी 21 जून तक नियमिति रुप से प्रातः 6.00 बजे से 7.15 बजे तक योग प्रशिक्षक लक्ष्मीचन्द जैन द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों में योग दिवस की महत्व को बल मिलेगा। संचालन मंत्री मनीष बैद ने किया। संयोजक के रुप में राकेश संघी, रोहित कटारिया, संजय पाटनी निर्मल झांझरी, शीला पाटनी, ममता पाटनी को जोड़ा गया है।
कार्यक्रम से पूर्व उमरावमल संघी परिवार द्वारा योग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महानुभावों को योग मेट और पैड व पैन नियमिति टीप्स् लिखने हेतु उपलब्ध करावायें गये।