जयपुर में पहली बार 215 वर्ष पुराने मंदिर में भगवान महावीर की खड़गासन प्रतिमा का होगा महामस्तकाभिषेक

0

जयपुर. विश्व को अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में राजस्थान जैन सभा, जयपुर की ओर से पहली बार भगवान महावीर की प्राचीन अतिशयकारी खड़गासन प्रतिमा (82 इंच ऊंची और 21 इंच चौड़ी) का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा

अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर ससंघ के सान्निध्य में गोपालजी का रास्ता स्थित 215 वर्ष पुराने दिगंबर जैन मंदिर में रविवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम होगा। इसमें भगवान महावीर की संवत 1148 में प्रतिष्ठित खड़गासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा।

वैदिक मंत्रोच्चार और भजनों की स्वरलहरियों के बीच श्रद्धालु भगवान का कलशाभिषेक करेंगे। मुख्य समन्वयक मुकेश सोगानी और विनोद जैन ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर श्रद्धालु भगवान का महामस्तकाभिषेक कर सकेंगे। महाआरती सहित अन्य धार्मिक व रंगारंग कार्यक्रम होंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.