जयकारों के साथ जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभू का मोक्ष कल्याणक मनाया

0

कोटखावदा/ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र कोटखावदा में जयकारों के साथ जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभू का मोक्ष कल्याणक मनाया गया मंदिर जी में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन हुए मोक्ष का प्रतीक निर्माण लाडू चढ़ाया गया प्रचार -प्रसार मंत्री अमन जैन कोटखावदा ने बताया कि प्रातः भगवान चंद्रप्रभू का अभिषेक, शांति के बाद पूजा अर्चना की गई पूजा के दौरान मोक्ष कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए अर्घ चढ़ाया गया राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सायंकाल महाआरती के बाद भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें धर्मावलम्बीयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महावीर गंगवाल, महामंत्री दीपक वैद, पंकज वैद, चेतन जैन, रीतेश वैद, शांतिलाल चांडवाड सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे

Aman Jain Kotkhawada

Leave A Reply

Your email address will not be published.