गौ सेवा , पक्षी चुग्गा एवं परिण्डा वितरण का हुआ विशाल आयोजन

0

जयपुर-9 जून – राजस्थान जैन युवा महासभा सांगानेर जोन एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कालोनी सांगानेर द्वारा गौ सेवा , पक्षी चुग्गा एवं परिण्डा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के पुण्यार्जक समाजसेवी प्रदीप बाकलीवाल सवारियां वाले, रोहित पाटनी, पवन गोधा, राजेन्द्र जैन, प्रद्युम्न बजाज आदि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार महामंत्र के साथ किया गया। तत्पश्चात गायों को गुड़ हरा चारा खिलाया गया। तत्पश्चात बेजुबान पक्षियों को दाना, चुग्गा डाला गया ।
जोन अध्यक्ष सुरेन्द्र सोगानी एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष पाटनी काशीपुरा और प्रदीप बेद मंडावरी ने बताया कि चित्रकूट कालोनी महिला मंडल एवं दिगम्बर जैन महासमिति महिला अंचल सांगानेर सम्भाग के सहयोग से बेजुबान पक्षियों के लिए 101 परिंडे पेड़ों पर बांधे गये एवं लोगो को वितरण किए गए।
इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ” कोटखावदा” ,दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राजस्थान अंचल अध्यक्ष शकुंतला बिन्दायक्या, सांगानेर संभाग के महामंत्री महावीर सुरेन्द्र जैन, सांगानेर जोन महामंत्री आशीष पाटनी, प्रतापनगर जोन अध्यक्ष पारस जैन ,महामंत्री त्रिलोक चंद जैन, जयपुर ग्रामीण जोन महामंत्री अमन जैन कोटखावदा, समाजसेवी एन सी जैन, प्रदीप वैद मंडावरी, राजेश सोगानी संजू सोगानी ज्योति पाटनी सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल व युवा मंडल के सदस्य शामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.