कोटखावदा से खाटूधाम के लिए 9 वीं डाक ध्वज पदयात्रा गाजे बाजे से हुई रवाना

0

कोटखावदा/ श्रीश्याम परिवार सेवा समिति कोटखावदा के तत्वावधान में रविवार को घोड़ा पालकी के साथ गाजे-बाजे से बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं 9वीं डाक ध्वज पदयात्रा खाटू धाम के लिए जयकारों के साथ रवाना हुई। बड़ा बास स्थित औघड़ बालाजी मंदिर परिसर में बाबा श्याम की डाक ध्वज पदयात्रा के ध्वज का श्याम भक्तों ने मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा- अर्चना करके सामूहिक आरती की। पदयात्रा को मुख्य अतिथि चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण गुर्जर, कोटखावदा सरपंच मक्खन लाल बडगूजर, भामाशाह विशनपाल मीना ने रवाना किया। डाक पदयात्रा मुख्य मार्गों व चौराहों से होते हुए गुजरी। पदयात्रा का श्याम भक्तों व ग्रामीणों ने दर्जनों जगह पर तोरण द्वार बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रीश्याम परिवार सेवा समिति अध्यक्ष मुरारी गुप्ता ने बताया कि श्याम भक्त डाक ध्वज पदयात्रा 24 घंटे में बाबा श्याम का निशान खाटू धाम पहुंच कर बाबा श्याम को चढ़ाएंगे। समिति अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, सूरज मीणा, विजय शर्मा, अक्षय जैन, रितेश वैद, मुकेश जायसवाल, ने पदयात्रा की व्यवस्थाएं संभाली।

डाक ध्वज पदयात्रा के दौरान मुख्य अतिथि चाकसू विधायक रामावतार बैरवा व कोटखावदा सरपंच मक्खन बडग़ुर्जर सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों और श्याम प्रेमियों का समिति द्वारा स्वागत- सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.